विश्व
का
सबसे
गन्दा
इंसान
कौन
है?
& भारत का सबसे गन्दा इंसान कौन है?
हम
आपको
एक
ऐसे
रिकार्ड
के
बारे
में
बताया
रहे
हैं
जिसे
सुन
कर
आप
हैरान
रह
जाएंगे.
ये
इंसान
पिछले
65 सालों
से
नहीं
नहाया
है.
इरान
के
रहने
वाले
अमोऊ हाजी
(Dirtiest Man Amou Haji) का कहना है कि वो पिछले 67 सालों से नहीं नहाया है.
अमाउ
बीते
67 साल
से
नहाया
नहीं
था।
इसे
दुनिया
का
सबसे
गंदा
आदमी
कहा
जाता
था।
यह
ईरान
के
दक्षिणी
फार्स
राज्य
के
देजगाह
गांव
में
अकेले
रहता
था।
दरअसल,
अमाउ
को
डर
था
कि
अगर
उसने
नहाया
तो
उसे
कई
तरह
की
बीमारियां
हो
जाएंगी।
संक्रमण
की
वजह
से
उसकी
मौत
हो
जाएगी।
आश्चर्य
करने
वाली
बात
यह
है
कि
अमाउ
जब
मरा,
तब
उसे
किसी
तरह
की
खास
बीमारी
नहीं
थी
और
उसकी
मौत
प्राकृतिक
वजह
से
हुई।
वैज्ञानिक व बाकि लोग यही कहते हैं कि इंसान जिनती स्वच्छता से रहे उसकी उम्र उतनी ही बढ़ती है और उतनी ही निरोगी होगी है।
मगर दुनिया के सबसे गंदे शख्स ने इस बात का मानों झुठला ही दिया है। जी हां, हम आपको बता दें कि दुनिया में एक आदमी है जो कि वर्षों से नहीं नहाया है मगर फिर भी वह बिल्कुल स्वस्थय है।
यदि उसकी बजाए अब तक कोई और इंसान होता तो शायद वह अब तक गंदगी के कारण पागल हो गया होता या फिर किसी बीमारी की वजह से मर चुका होता। मगर आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि तेहरान में रहने वाले 94 वर्षीय 'अमो हाजी', 1,5,10,15 या फिर 50 साल से नहीं बल्कि पूरे 67 सालों से नहीं नहाए हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान हाजी ने बतलाया कि 'उन्होंने ये लाइफस्टाइल जवानी में आए बहुत से उतार-चढ़ाव के बाद चुना है। खबर के मुताबिक हाजी को किसी भी मामले में सफाई से शख्त नफरत है। यहां तक कि वे खाने में भी किसी तरह कि कोई सफाई नहीं बरतते, मरे हुए जानवरों का मांस खाते हैं।
इसके अलावा वो दिनभर में करीब 5 लीटर पानी पी जाते हैं जिसके लिए वे ऑयल के टीनों का इस्तेमाल करते हैं।
वे बताते हैं कि खाली वक्त में सीगार पीना पसन्द करते हैं जिसकी नली जानवरों के मल से भरी होती है।
अमाउ के बाद India के UP State के बनारस के कलाऊ को मिल सकता है ये खिताब
अमाउ के मरने के बाद अब दुनिया के सबसे गंदे आदमी का खिताब भारत के एक शख्स के पास जा सकता है। दावा किया जाता है कि भारत में यूपी के वाराणसी जिले में कलाऊ सिंह नाम का एक शख्स रहता है, जिसने 30 करीब साल से नहाया नहीं है। खुद को शिव के भक्त बताने वाले कलाऊ की शर्त यह है कि जब तक भारत को उसकी सभी समम्सयाओं से निजात नहीं मिल जाता, वे बदन पर पानी नहीं डालेंगे।



